1. पत्नी पति से : अजी सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को Maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति : अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है.

2. पत्नी : “मेरे लिए सिर्फ इतना करो, जाओ जाकर शेर का शिकार करो.
मुझे शेर की खाल अपने ड्रॉइंगरूम में लगानी है.
पति : “अरे, ये कैसे संभव है? कोई दूसरा आसान-सा काम बताओ.
पत्नी : “ठीक है, अपने Whatsapp के सारे मैसेज दिखाओ.”
पति : “शेर पट्टेदार चाहिए या सफ़ेद…
3. पत्नी ने मायके से पति को फोन किया : “कैसे हो
पति : ठीक हूँ…
पत्नी : मेरी याद आती है तब क्या करते हो
पित : तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम केसर पिस्ता खा लेता हू या अमूल नट्स खा लेता हूँ…
और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी : कुछ नहीं जी, मै बस रॉयल स्टैग का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ.
पति बेहोश.
4. CA की पत्नी ने पुछा : क्यों जी, ये महंगाई दर क्या होती है ?
CA : पहले तुम्हारी कमर 28 थी और वजन था 45 किलो अब तुम्हारी कमर है 38 और वजन है 75 किलो.
अब तुम्हारे पास सबकुछ पहले से ज्यादा है फिर भी वैल्यू कम है यही मंहगाई दर है.
Moral : अर्थशास्त्र उतना किठन नहीं है यिद सही उदाहरण देकर समझाया जाए…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal