# जिन महिलाओं को स्तनपान की वजह से काफी दर्द महसूस होता है। वो महिलाएं पत्ता गोभी के फ्रेश पत्तो को अपने स्तन से लगा कर रखे जब तक के दर्द ठीक नहीं हो जाता।
# जिन लोगो को टांगो , हाथो तथा टखने अदि जैसी जगह पर चोट लगने की वजह से सुजन हो रही हो तो पत्ता गोभी के पत्ते आपके लिए रामबाण है। सुजन वाली जगह पर पत्ता गोभी के फ्रेश पत्ते लपेट लें और उन्हें किसी बैंडेज तथा किसी पट्टी से ढक लें। इससे सूजन में आराम मिलता है।
# आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त दिनचर्या के चलते थकान और तनाव की वजह से सिर में दर्द होना आम बात है। पत्ता गोभी के पत्तों को रात को अपने माथे पर रख ले और उसे किसी टोपी से ढक कर सो जाये, सुबह मिलने वाले नतीजो से आप हैरान रह जाओगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal