राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से रेतकर उसे मौत की नींद सुला दिया। इस शख्स की बर्बरता यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि उसने हत्या के बाद पत्नी के शव को सड़क पर घसीटा भी। इस हमले में दंपती का एक 9 महीने का बेटा अविनाश भी गंभीर रूर से घायल हुआ और उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कोटा पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने वारदात को अंजाम देकर आत्मसमर्पण कर दिया।
डीएसपी और सर्कल ऑफिसर राम कल्याण ने बताया, ‘मंगलवार रात झगड़े के बाद भाटपाड़ा इलाके के रहने वाले 40 वर्षीय पिंटू उर्फ सुनील वाल्मिकी ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी सीमा पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद पत्नी के शव को आरोपी पति ने सड़क पर कुछ दूरी तक घसीटा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। आरोपी पति ने पत्नी के शव को सड़क पर ही छोड़ रामपुरा पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और अपना गुनाह भी कबूल लिया।’
पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है ताकि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal