हिन्दू समाज में भाभी और देवर के रिश्ते की तुलना माँ बेटे के रिश्ते से किया गया है। बड़ी भाभी को हमारे समाज में माँ के सामान ही माना जाता है, बड़े भाई की पत्नी यानि की भाभी एक देवर के लिए लगभग उसके माँ के समान ही होती है। आज हम आपको एक ऐसे वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुन कर एक बार को आपको भी होगी शर्मिंदगी। देवर भाभी के रिश्ते को तार -तार करते हुए समाज को इस रिश्ते का एक नया ही सच दिखया है।
भाई और पत्नी के प्यार का सच जान पति फूट-फूट कर रोया
आपको बता दें की ये अजीबो गरीब प्यार की घटना बिहार के भागलपुर जिले के एक गावं घोंने का है। यहाँ के रहने वाले एक परिवार में एक देवर भाभी के बीच पहले तो प्यार हुआ और फिर दोनों ने समाज और परिवार के मान सम्मान की परवाह किये वैगैर एक दूसरे से शादी का फैसला कर लिया। इस बात का पता जब महिला के तात्कालिक पति को चला तो उसने अपनी पत्नी के इच्छा का सम्मान करते हुए अपनेी छोटे भाई से अपनी पत्नी का विवाह करवा दिया और विवाह से पूर्व उन्होनें तालक की कानूनी कारवाई भी पूरी की। पवन गोस्वामी नाम के इस शख्स ने अपनी पत्नी प्रियंका गोस्वामी की शादी अपने छोटे भाई साजन गोस्वामी से करवा तो दी लेकिन शादी के दौरान वो फूट फूट कर रो भी रहा था। इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है की पवन अपनी पत्नी प्रियंका से बहुत प्यार करता था इसलिए उसने उसकी बात मान तो ली थी लेकिन उसका दिल गवाही नहीं दे रहा था।
101 साल की उम्र में दिया एक बच्चे को जन्म, डॉक्टर्स हुए हैरान…..
पत्नी की शादी के बाद पति ने लिया गावं छोड़ने का फैसला
आपको बता दें की प्रियंका गोस्वामी का चक्कर अपने ही देवर साजन गोस्वामी से पिछले दो सालों से चल रहा था। इधर प्रियंका के पति पवन से उसकी दो साल की बेटी भी है लेकिन प्रियंका ने इस बात की भी परवाह नहीं की और घरवालों एवं समाज के सामने अपने देवर से शादी करने के लिए अडिग रही। भाभी और देवर के शादी करने की जिद को पवन मान तो गया था लेकिन वो अंदर से टूट चूका था इसलिए उसने दोनों के शादी के बाद गावं छोड़कर चले जाने का फैसला लिया और अपनी बेटी की जिम्मेदारी भी उन्दोनो को ही सौंप दिया। प्रियंका ने भी देवर साजन से शादी करने के बाद अपनी बेटी को उसे पापा बुलाने के लिए बोल दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका का पति पवन कुछ बड़ा काम तो नहीं करता था लेकिन इतना कमा लेता था की उसका परिवार चल सके लेकिन वही साजन बेरोजगार है। इसलिए यहाँ पर ये कहना गलत नहीं होगा की प्यार सचमुच अँधा होता है।