अगर आप भी पतंगबाजी के शौकीन हैं और पतंग उड़ाने के लिए मकर संक्रांति का इंतजार कर रहे हैं तो इस बार अपने घर पर पतंग उड़ाने की बजाए शामिल हो जाएं अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में। हर साल उत्तरायनयानी मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार भी 7 जनवरी रविवार से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आगाज हो गया है जो 14 जनवरी रविवार तक चलेगा। हम आपको बता रहे हैं इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
– इस काइट फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण है अलग-अलग शेप, साइज और कलर में दिखने वाली लाखों पतंगें। इस फेस्टिवल में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के पतंगबाजी में महारथ हासिल कर चुके लोग शामिल होते हैं। साथ ही इस महोत्सव में बेस्ट पतंग की प्रतियोगिता का आयोजन भी होता है।
– उत्तरायन के मौके पर जब मौसम में परिवर्तन हो रहा होता है, सर्दी कम हो जाती है और गर्मी का आगाज होने लगता है, ऐसे समय में पतंग महोत्सव का आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच खुशियां बांटना है।
– गुजराज टूरिज्म इस महोत्सव का समर्थन करता है और इस महोत्सव का मुख्य इवेंट अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट पर होता है।