पंजाब में एक जून को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया सात मई से शुरू हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के सात प्रत्याशी एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। पटियाला से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी जयइंद्र कौर मौजूद रहीं।
लुधियाना से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रणजीत सिंह ने अपना नामांकन भर दिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नामांकन से पहले दंगा पीड़ितों ने उनका विरोध किया। 
भाजपा प्रत्याशी अरविंद खन्ना, अनीता सोम प्रकाश, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, गेजा राम वाल्मीकि, परमपाल कौर सिद्धू भी सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन नेताओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। 
संगरूर लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरविंद खन्ना सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ मौजूद रहेंगे। होशियारपुर लोकसभा सीट से अनीता सोम प्रकाश केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में दोपहर दो बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
फिरोजपुर लोकसभा सीट से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा राज्यसभा सदस्य हरदीप पुरी की मौजूदगी में दोपहर साढ़े 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। फतेहगढ़ साहिब से गेजाराम वाल्मीकि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बठिंडा लोकसभा सीट से परमपाल कौर सिद्धू पंजाब भाजपा चुनाव प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। आनंदपुर साहिब से डॉ. सुभाष शर्मा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में 14 मई को सुबह साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
