साल 2021 का वैलेंटाइन डे किसी के लिए भले ही ख़ास ना रहा हो लेकिन टीवी सीरियल पटियाला बेब्स के इंस्पेक्टर हनुमान सिंह के लिए बेहद खास रहा है। जी दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह पापा बन गए हैं। जी हाँ, शो में इंस्पेक्टर हनुमान सिंह बने अनिरुद्ध दवे के घर में किलकारी गूंजी हैं। आज ही के दिन उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है। उनकी पत्नी शुभी आहूजा ने आज एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी अनुरुद्ध ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

जी दरअसल अगर आप सभी को याद हो तो कुछ समय पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि ‘उनके घर में घर नन्हा मेहमान जन्म लेने वाला है।’ अब अपने बेटे के जन्म के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर फैंस के साथ इस खुशखबरी को बांटा है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ”वैंलेंटाइन पर कभी इतनी खास नहीं रहा लेकिन इस साल वैलेंटाइन का गिफ्ट है एक बेबी बॉय। बच्चे और माँ दोनों को आशीर्वाद के लिए हार्दिक धन्यवाद।” अब एक्टर के फैंस उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि अनिरुद्ध ने अब कई बेहतरीन सीरियल्स में काम किये हैं। वह कई शोज के माध्यम से अपनी एक्टिंग की छाप लोगों के दिलों में छोड़ चुके है। आज के समय में अनिरुद्ध एक ऐसे एक्टर हैं जो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल्स के लिए मशहूर हैं। वैसे उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल राजकुमार आर्यन से की थी। इस शो के बाद वह वो रहने वाली महलों की, फुलवा और रुक जाना नहीं जैसे शोज में नजर आए। फिलहाल उन्हें हमारी तरफ से भी बधाइयां।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal