पटना-12 IAS अधिकारियों का तबादला, दीपक कुमार बने बिहार के मुख्य सचिव

1984 बैच के ऑफिसर दीपक कुमार बिहार के नये मुख्य सचिव बनाये गये हैं। वहीं, 1985 बैच के ऑफिसर शशि शेखर नए विकास आयुक्त बने हैं। मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही राज्य के 12 आइएएस अॉफिसरों का तबादला कर दिया गया है। 

दीपक कुमार बिहार में स्वास्थ्य समेत कई विभागों में प्रधान सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। वह तेज तर्रार आईएएस अफसर के रूप में जाने जाते हैं। 17 मई को केंद्र सरकार ने दीपक कुमार को एनएचआई से मुक्त किया था।

बता दें कि अंजनी कुमार सिंह तीन महीने के एक्सटेंशन पर मुख्य सचिव बने हुए थे। वह अगला एक्सटेंशन लेने के लिए तैयार नहीं थे। इसी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक नए मुख्य सचिव की तलाश थी।  

12 IAS अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार

-दीपक कुमार बनाए गए बिहार के मुख्य सचिव

-शशि शेखर शर्मा बनाए गए विकास आयुक्त

-विनय कुमार को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

-ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव हैं विनय कुमार

-सफीना ए एन को पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

-कोसी प्रमंडल, सहरसा की आयुक्त हैं सफीना ए एन

-जितेंद्र श्रीवास्तव बनाए गए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव, जितेंद्र श्रीवास्तव को BRPNNL के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

-मयंक वरवड़े बनाए गए दरभंगा प्रमंडल आयुक्त

-अतुल प्रसाद को सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार, समाजकल्याण विभाग के प्रधान सचिव हैं अतुल प्रसाद

-अंशुली आर्या खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव सह खान आयुक्त

-अंशुली आर्या को बिहार राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

-टीएन बिंधेश्वरी बनाए गए मगध प्रमंडल गया के आयुक्त

-हरजोत कौर बम्हरा बनाए गए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव

-त्रिपुरारी शरण बनाए गए पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव

-त्रिपुरारी शरण को निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार

-अमृतलाल मीणा बनाए गए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव

-अमृतलाल मीणा को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार

-बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंधनिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com