पटना समेत 17 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

बिहार में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक बारिश (Rain in Bihar) लोगों को चौंका रही है। शुक्रवार को पटना, अरवल, सारण, भोजपुर, रोहतास, खगड़िया, नालंदा, जहानाबाद और वैशाली समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली। सुबह जहां चिलचिलाती धूप से लोग परेशान थे, वहीं शाम को हुई बरसात ने मौसम सुहाना बना दिया। हालांकि, पटना में सिर्फ हल्की फुहारें दर्ज की गईं।

आज कैसा रहेगा Weather in Bihar?
मौसम विभाग (IMD Bihar) के पूर्वानुमान के अनुसार, पटना समेत 17 जिलों में Thunderstorm और Rainfall की संभावना बनी हुई है। विभाग ने कहा कि अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ स्थानों पर Thunder with Lightning के साथ वर्षा हो सकती है।

Weather Alert: अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान और उच्च आर्द्रता (Humidity) के कारण असुविधा बढ़ने की आशंका जताई गई है।

दुर्गा पूजा और दशहरा में कैसा रहेगा Monsoon Mood?
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Durga Puja और Dussehra Weather Update के दौरान बिहार में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। दक्षिण और मध्य बिहार में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बिहार में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com