स्टेट हाईवे पर दो बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। जानिए पूरा मामला…
पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गंजपर गांव के डगरपर के पास एसएच-106 पर एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटनास्थल पर ही सूरज ने तोड़ा दम
मृतक की पहचान सूरज कुमार (25) के रूप में हुई है, जो अथमलगोला थाना क्षेत्र के लालू चौक, कमरापर गांव का निवासी था। स्थानीय लोगों के अनुसार, सूरज अपने दोस्त मुन्ना कुमार के साथ पटना से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान गंजपर स्थित डगरपर के पास अज्ञात हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मुन्ना कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
पटना में प्राइवेट नौकरी करता था सूरज
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि सूरज पटना में प्राइवेट नौकरी करता था और रोज ट्रेन से अप-डाउन करता था, लेकिन बुधवार को वह बाइक से ड्यूटी पर गया था। पुलिस फरार हाईवा की तलाश में जुटी है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक वाहन का कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal