पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला…

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को आधुनिक तरीकों से जोड़ने के लिए बोर्ड जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेगा। यह जानकारी उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड के विजेताओं को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड जल्द ही विदेशी दूतावासों और शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क करेगा ताकि पंजाब की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि साइंस ओलंपियाड भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाली पड़ी प्रिंसिपलों की पदों को भरने के लिए जल्द ही 450 प्रिंसिपलों को पदोन्नत किया जाएगा और शिक्षकों की भर्तियां पहले ही उचित प्रक्रिया के तहत की जा रही हैं। इस ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड 2024 के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें पहला स्थान पाने वाले को ₹5,100, दूसरा स्थान के लिए ₹3,100 और तीसरे स्थान के लिए ₹2,100 की राशि दी गई। कुल 33 प्रतिभागियों को यह पुरस्कार प्रदान किए गए।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड को जारी रखने और साइंस ओलंपियाड शुरू करने के लिए बोर्ड पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी वादा किया कि बोर्ड के शैक्षणिक स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। इस समारोह में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल, भाषा विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह ज़फर और पीएयू के स्टूडेंट वेलफेयर डायरेक्टर निर्मल सिंह जौड़ा भी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com