जहां एक तरफ लंबे रूटों पर चलने वाली ट्रेनों की देरी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है, वहीं लोकल पंजाब में चलने वाली विभिन्न ट्रेनों की देरी के चलते दफ्तर इत्यादि जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त समय व्यय करना पड़ रहा है।
इसी क्रम में पठानकोट से चलने वाली 54622 लगभग 55 मिनट की देरी के साथ जालंधर सिटी स्टेशन पर पहुंची। नवांशहर दोआबा से चलने वाली 74953 पौने घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, पौने 2 घंटे की देरी के साथ रि-शैड्यूल होकर चलने वाली फैस्टिवल स्पैशल 3 घंटे की देरी के साथ जालंधर पहुंची। विभिन्न यात्रियों को ट्रेन के रि-शैड्यूल संबंधी पता न होने के कारण उन्हें लंबे समय तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। इसी क्रम में अमृतसर से वैष्णो देवी (कटड़ा) के लिए चलने वाली वंदे भारत 26405/26406 का संचालन 31 अक्तूबर को रद्द रहेगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
