पंजाब के गिद्दड़बाहा (मुक्तसर) क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर भारू रोड पर स्थित वाटर-वर्क्स की डिग्गियों में नहाने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गिद्दड़बाहा के भारू चौक के पास स्थित झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले परिवारों के आठ बच्चे वाटर-वर्क्स में लगे पेड़ से आम तोड़ने गए थे। इस दौरान भीषण गर्मी से बचने के लिए एक 12 साल का बच्चा अपने साथी को साथ लेकर पानी की डिग्गी में नहाने के लिए चला गया।
इसके बाद उसके पीछे छह और साथी बच्चे भी नहाने चले गए और पानी की डिग्गी के किनारे पर पहुंच गए। दो नाबालिग बच्चियां मधू (13), प्रीति (12) सहित चार बच्चे काफी गहरे पानी में उतर गईं।
बच्चों को तैरना नहीं आता था। इसके चलते मधू पुत्री गोपाल व प्रीति पुत्री सुरिंदर कुमार पानी में डूब गईं। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो पास की पार्क में बैठे युवकों ने आकर दो बच्चों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जसबीर सिंह पन्नू, इंस्पेक्टर परमजीत कुमार कंबोज व तहसीलदार कंवलदीप सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम की सहायता से डूबी दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले गए। डीएसपी पन्नू ने बताया कि मृतक बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में रखवा दिए हैं।
मामले में आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के एसडीओ राकेश मोहन मक्कड़ ने कहा कि बच्चे वाटर वर्क्स के मुख्य गेट के बजाय अन्य रास्ते से दाखिल हुए होंगे। इसके चलते कर्मचारियों का ध्यान नहीं पड़ा, अन्यथा ऐसी अप्रिय घटना नहीं होती।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal