लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में प्रचार के लिए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में पंजाब में आज कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज शाम लुधियाना में चुनावी रैली है। वह लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उनकी रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर के एंट्री नाकों पर पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। इस रैली में किसान भी विरोध कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया है। इसके अलावा पुलिस किसानों की मूवमेंट पर भी पूरी नजर रख रही है।
चुनावों में किसान यूनियनें लगातार भाजपा उम्मीदवारों एवं नेताओं का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के दौरान भी पुलिस ने किसानों को रोक कर रखा था। इसके अलावा उम्मीदवारों का भी लगातार विरोध किया जा रहा है। उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं।
प्रियंका, केजरीवाल का आज पंजाब में रोड शो
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी रैली करेंगे। अमित शाह लुधियाना, राजनाथ सिंह खन्ना, प्रियंका गांधी पटियाला व फतेहगढ़, जबकि अरविंद केजरीवाल फिरोजपुर, होशियारपुर और बठिंडा में रोड शो करेंगे। लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों के लिए पूर्व मंत्री व शिअद के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पक्खोवाल रोड साउथ एंड गार्डन रिजाॅर्ट में रैली करेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
