पंजाब में राहुल ने बादलों को बनाया निशाना, बताया अमरिंदर सिंह होंगे मुख्यमंत्री

rahul-gandhi-rally-at-majitha_1485505856पंजाब में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव 2017 के लिए जमकर तैयारी की जा रही है। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में पहुंचकर लोगों को रिझाने में लगे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब के सत्ताधारी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की कड़ी आलोचना की। इस दौरान राहुल गांधी  ने कहा कि अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार  बनती है तो अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा कि जहां बादल हैं वहीं पानी नहीं है। बादलों ने पंजाब को न तो पानी दिया और न ही बिजली दी। उन्होंने कहा कि हम पंजाब को चोट पहुंचाने वालों को नहीें बख्शेंगे। उनका कहना था कि पंजाब को उसका पूरा पैसा मिलेगा। उन्होंने पंजाब में बढ़ते ड्रग्स कारोबार को लेकर भी चिंता जताई।

उनका कहना था कि उद्योगपति पंजाब की हालात के कारण पंजाब छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो फिर ड्रग्स के खिलाफ लड़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com