शिरोमणि अकाली दल एक फरवरी से पंजाब बचाओ यात्रा निकालेगा। इस पर सीएम भगवंत मान ने तंज कसा है। सीएम ने एक्स पर लिखा- पूरे पंजाब को 15 साल तक हर तरफ से लूटने के बाद अकाली दल बादल ने बड़ा सच बोला। वोट से पहले पूरे पंजाब में “अकाली दल पंजाब बचाओ” यात्रा शुरू करने का एलान किया है। ये कभी माफी मांगेंगे।
इसके जवाब में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा-शिरोमणि अकाली दल पंजाब को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब सभी पंजाबी भगवंत भगाओ यात्रा निकालेंगे।
पंजाब का इतिहास बलिदानों से भरा है। पंजाबियों से ज्यादा मेहनती कोई नहीं है और भगवंत मान उस पंजाब में दिल्ली मॉडल लागू कर रहे हैं। पंजाबी देश को रास्ता दिखाते हैं और भगवंत मान ने पंजाब को दिल्ली के हवाले कर रिमोट कंट्रोल दिल्ली को दे दिया।