फगवाड़ा में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब श्री कृष्ण गऊशाला, शिव मंदिर, तालाब अरोड़ियां, मेहली गेट में एक-एक कर गोवंश गिरने लगी। देखते ही देखते 22 गोवंश की माैत हो गई।
सूचना जैसे ही हिंदू संगठनों के सदस्यों को मिली तो उनमें आक्रोश फैलता चला गया और लोग गऊशाला पहुंचने लगे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की। पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश व अनीता सोम प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। देर रात सिटी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन हिंदू संगठनों को दिया।
हिंदू संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया जिसका फगवाड़ा के लोगों की ओर से भरपूर समर्थन मिला। फगवाड़ा के लगभग सभी बाजार सुबह से ही बंद रहे। कुछ इक्का-दुक्का दुकानें जो खुली थीं उन्हें हिंदू संगठनों के नेताओं ने लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए बंद करवा दीं।
इस मामले से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं जिनमें गऊशाला में शाम को 5:12 बजे एक युवक व एक महिला गोवंश को कुछ पाउडरनुमा वस्तु डालते दिखाई पड़ रहे हैं जिसके बाद 7:22 बजे से गोवंश गिरने लगे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को राउंड अप कर पूछताछ कर रही है। एसएसपी टूरा, डीसी अमित कुमार पांचाल, एसपी रुपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी भारत भूषण, एसडीएम जश्नजीत सिंह, तहसीलदार बलजिंदर सिंह घटना का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal