पंजाब: पुलिस ने 2 साल से भगोड़े आरोपी को हथियारों सहित किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के दिशा-निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्पैशल मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत सब डिवीजन 5 जालंधर के नेतृत्व में थाना सदर जालंधर के भारत मसीह मुख्य अफसर व एएसआई विक्टर मसीह इंचार्ज चौकी फतेहपुर थाना सदर ने पुलिस पार्टी की मदद से अवैध हथियारों सहित भगोड़े को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए एडीसीपी आदित्य ने बताया कि काबू किए गए आरोपी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र मेजर सिंह निवासी थाना सदर पट्टी जिला तरनतारन के खिलाफ 31.8.2021 में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसे 18.1.2022 में माननीय अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस पार्टी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 28 अक्तूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ असला एक्ट के तहत थाना सदर जालंधर में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com