पंजाब ने किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

पंजाब में 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में सोमवार से 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है और रविवार रात से मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते पंजाब में 2 दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही रविवार को बादल छाए रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित नहीं हुई थी। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि मानसून जुलाई के आखिरी सप्ताह में दाखिल होने से पहले जमकर बरसता है या नहीं।

दूसरी ओर शनिवार को पंजाब के कई जिलों में बाद दोपहर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन बठिंडा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर में 38.6 डिग्री, संगरूर में 39.7 डिग्री, चंडीगढ़ में 36 डिग्री, लुधियाना में 36.2 डिग्री, पठानकोट में 37.7 डिग्री, पठानकोट में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही गुरदासपुर में तापमान 37.6 डिग्री और जालंधर में 37.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com