पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को किसी नॉन बेस ब्रांच (नॉन होम ब्रांच यानी जहां आपका बैंक खाता नहीं है) में 5,000 रुपए से ज्यादा कैश डिपॉजिट करने पर चार्ज देने होंगे. भले ही वह ब्रांच उसी शहर में क्यों न हो. फिलहाल PNB के ग्राहकों को नॉन बेस ब्रांच में 25,000 रुपए से ज्यादा कैश डिपॉजिट करने पर ही चार्ज देना पड़ता है.
अभी-अभी: देश के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, UP के मुजफ्फरनगर से पकड़ा…
कितना देना होगा चार्ज?
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है, ‘बेस ब्रांच से अलग उसी शहर की किसी दूसरी शाखा में 5,000 रुपए से अधिक के कैश डिपॉजिट पर 1 सितंबर 2017 से नॉन क्रेडिट से जुड़े चार्जेज (GST को छोड़कर) को रिवाइज करने का फैसला किया गया है.’ ग्राहकों को 5,000 रुपए से अधिक के कैश डिपॉजिट पर प्रति 1,000 रुपये पर 1 रुपया देना होगा.
आउटस्टेशन ब्रांच में लगेगा ज्यादा चार्ज
किसी आउटस्टेशन ब्रांच (बाहर की ब्रांच) में 5,000 रुपए तक के कैश डिपॉजिट पर 1 सितंबर से कोई चार्ज नहीं लगेगा. मौजूदा समय में इसकी लिमिट 25,000 रुपए तक है. वहीं, आउटस्टेशन ब्रांच में 5,000 रुपए से ज्यादा के कैश डिपॉजिट पर प्रति हजार 2 रुपए का चार्ज लगेगा या प्रति ट्रांजैक्शन न्यूनतम 25 रुपए लिए जाएंगे.
बैंक लॉकर्स के भी चार्ज बढ़ाए
बैंक ने अपने चेक रिटर्निंग चार्जेज में भी बढ़ोतरी की है. 1 करोड़ रुपए से ऊपर के पहले चेक के लिए चार्जेज 2,000 रुपए कर दिए गए हैं. वहीं, इसके बाद चेक बाउंस होने पर 2,500 रुपए का चार्ज लगेगा. मौजूदा समय में 1 करोड़ रुपए से ऊपर के पहले चेक के लिए चार्जेज 1,000 रुपए और उसके बाद 1,500 रुपए का चार्ज है.
पंजाब नेशनल बैंक ने मेट्रो शहरों की ब्रांचों में अलग-अलग प्रकार के लॉकर्स के लिए चार्ज में तेज बढ़ोतरी की है. मेट्रो ब्रांचेज में स्मॉल, मीडियम, लॉर्ज और एक्स्ट्रा लॉर्ज साइज के लिए चार्जेज बढ़ाकर क्रमशः 1,500 रुपये, 3,500 रुपए, 5500 रुपए और 10,000 रुपए कर दिए गए हैं. इन सभी चार्जेज में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को शामिल नहीं किया गया है, बैंकिंग सर्विसेज पर 1 जुलाई से 18 फीसदी का जीएसटी लगेगा, जबकि पहले की व्यवस्था में 15 फीसदी टैक्स लगता रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal