पंजाब में सोमवार को नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए कासो ऑपरेशन चलाया गया। मोगा में आईजी फरीदकोट रेंज इंदरवीर सिंह की अगुवाई में सर्च अभियान चलाया गया। करीब 300 पुलिस कर्मचारियों ने जिले में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की।
मोगा की साध वाला बस्ती और इंद्रा कॉलोनी में सर्च अभियान चलाया गया। आईजी फरीदकोट रेंज इंदरवीर सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे सर्च अभियान शुरू किया गया था जो दो बजे तक जारी रहा। पुलिस द्वारा अभी तक नशीली गोलियां, हेरोइन, चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग दें। अगर आम लोग पुलिस को इसकी सूचना दें तो पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस नौजवानों को नशे की दलदल से निकाल कर खेलों के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal