बब्बर खालसा इंटरनेशल (बीकेआई) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के फ्रांस और ग्रीस मॉड्यूल के 13 आतंकी पकड़े जाने के बाद नए इंटेलिजेंस इनपुट सामने आए हैं। इन नए इंटेलिजेंस इनपुट में प्रदेश के धार्मिक और हिंदू संगठनों के अलावा सरकारी एजेंसियों को निशाना बनाने की बात सामने आई है।
बीते दिनों दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एजेंसियों की बैठक में पंजाब के लुधियाना में शिवसेना व अन्य संगठन के नेताओं की जान के खतरे के भी इनपुट मिले हैं। यह इनपुट भी पंजाब पुलिस के साथ साझा किए गए हैं।
अमृतपाल पर एनएसए बढ़ाने का विरोध
एनएसए बढ़ाए जाने के साथ ही सामने अकाली दल वारिस पंजाब दे टील जिला मोगा के नाम से बने एक व्हाट्सअप ग्रुप में जो चैट सामने आई है, उसमें अमृतपाल पर अगले एक साल के लिए फिर एनएसए बढ़ाए जाने का विरोध सामने आया है।
यहां तक कि इस व्हाट्सअप चैट में खालिस्तान समर्थक कुछ सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निशाना बनाने की बातें सामने आई। व्हाट्सअप चैट में इन लोगों पर जानलेवा हमले करने की बातें सामने आई है। इस व्हाट्सअप चैट से प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं, क्योंकि उन्हें पहले भी आतंकी संगठनों और आईएसआई मॉड्यूल से पंजाब में बड़े हमले को लगातर इनपुट मिल रहे थे।
विदेश में बैठे आईएसआई और आतंकी संगठनों के एक्टिव मॉड्यूल पर फोकस
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रदेश में हुए ग्रेनेड अटैक और उसके बाद बीकेआई और आईएसआई के ग्रीस में बैठे जसविंदर उर्फ मन्नू अगवां और फ्रांस में सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के मॉड्यूल के 13 आतंकी के पकड़े जाने के बाद पुलिस अन्य एक्टिव मॉड्यूल की स्क्रीनिंग बढ़ा दी है। डीजीपी ने कहा कि विदेश बैठे इन हैंडलरों को लेकर वह केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार डाटा शेयर कर रहे हैं।
अमेरिका में आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां की गिरफ्तारी में पुलिस के इनपुट शेयर बड़े स्तर पर काम आए हैं।
लुधियाना में बड़े हमले के इनुपट
दिल्ली में बीते दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच हुई बैठक में पंजाब में जहां ग्रेनेड हमलों व मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई। वहीं इस बैठक में लुधियाना में आतंकी संगठनों और आईएसआई की ओर से शिवसेना व अन्य संगठन के किसी बड़े नेता को टारगेट किए जाने की बात सामने आई है। यह इनपुट पंजाब पुलिस के साथ भी साझा किए गए हैं।
अकाली दल वारिस पंजाब दे टीम जिला मोगा के व्हाट्सअप ग्रुप में अमृतपाल के एनएसए बढ़ाए जाने पर जो चैट सामने आई है, उस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस ग्रुप के बाकी एक्टिव मेंबरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस ग्रुप में जिन लोगों को टारगेट करने की चैट सामने आई है, पुलिस उसकी तहकीकात कर रही है। – अश्वनी कपूर, डीआईजी, फरीदकोट रेंज।