पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, रूपनगर और मोहाली में आज हलकी बारिश के आसार है। IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब का ज्यादातर हिस्सा खुष्क रहने वाला है पर तापमान में ज्यादा फर्क नहीं होगा। 

बता दें कि पंजाब और चंडीगढ़ में अब बारिश न के बराबर हो रही है। इसके साथ ही सितंबर महीने में दोनों जगहों पर औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब में 1 से 15 सितंबर के बीच 34.1 MM बारिश हुई है। जो सामान्य से 32 फीसदी कम है।  इस सीजन में 49.1 MM बारिश हो चुकी है

इसी तरह चंडीगढ़ में 1 जून से अब तक 703.9 MM बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य बारिश से -13.9 फीसदी कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़ शहर में 12.8 MM, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 29.2 MM, पटियाला में 1.2 मि.मी., फतेहगढ़ साहिब में 55.0 MM और रूपनगर में 0.5 MM बारिश दर्ज की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com