बटाला (गुरदासपुर), बटाला के कस्बा घुमान में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास दो युवकों ने मात्र एक हजार रुपये न देने पर युवक का चाकू मार कर कत्ल कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

सिविल अस्पताल बटाला में थाना घुमान के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि जान गंवाने वाला अजय निवासी गांव वीला बज्जू ने अपने एक रिश्तेदार साहिल से करीब एक हजार रुपए लेने थे। शुक्रवार को साहिल ने उसे पैसे लेने के लिए फोन पर राधा स्वामी सत्संग घर के पास बुलाया था। इस दौरान साहिल के साथ उसका भाई रोहन भी साथ था। वहीं, अजय के साथ उसका मौसेरा भाई चरणजीत था। चरणजीत के अनुसार उनके वहां पहुंचने पर आरोपित साहिल और उसके भाई रोहन ने अजय के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान बात बढ़ गई और साहिल ने अजय को चाकू मार दिया। खून निकलने पर दोनों भाई फरार हो गए। घायल अजय की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस पीड़ित पक्ष के बयानों के आधार पर करवाई कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal