कोरोना जिले में तेजी से पैर पसारने के साथ-साथ जानलेवा होता जा रहा है। शुक्रवार को जिले में 175 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई अाैर एक मरीज की मौत हो गई। मृतक शिव नगर सोढल रोड का रहने वाला है। कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5069 हो गया है। जिले में अब तक 121 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले वीरवार को कोरोना से दो लोगों की मौत और भाजपा के पूर्व जिला प्रधान रमन पब्बी, डॉक्टरों तथा पुलिस मुलाजिमों सहित 276 लोग संक्रमित पाए गए थे। न्यू दशमेश नगर निवासी 67 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मरीज को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं एक बुजुर्ग महिला को तीन दिन पहले कोरोना होने पर शाहकोट के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। तबीयत बिगडऩे पर उसकी मौत हो गई थी।
आज आई रिपोर्ट में आधा दर्जन डॉक्टरों तथा सेक्रेड हार्ट अस्पताल स्टाफ के पांच, भाटिया अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। कोरोना ने सात गर्भवती महिलाओं, पांच एनआरआइ, ओबीसी बैंक के दो, नूरहमल थाने के दो, उग्गी पुलिस चौकी के दो, सीएआइए स्टाफ के एएसआइ, फिल्लौर पुलिस स्टेशन के एक, पुलिस कमिश्नर ऑफिस के तीन मुलाजिम भी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा मरीजों की सूची में रामा मंडी के आठ, नकोदर के 12, शाहकोट के दस, जालंधर छावनी के आठ तथा फिल्लौर के 11 लोग शामिल थे।