पंजाब के कई जिलों में वीरवार की शुरुआत के साथ हुई बारिश

पंजाब के कई जिलों में वीरवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई। जालंधर, लुधियाना और कपूरथला में बूंदाबांदी का सिलसिला तड़के 5.30 बजे से शुरू हो गया जो बाद में भारी बारिश व ठंडी हवाओं में परिवर्तित हो गया। इस कारण तापमान लुढ़ककर अधिकतम 16 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तक रह गया है। गुरदासपुर में भी सुबह से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। ठंड बढ़ गई है। सर्दी व बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मोगा में भी सुबह पांच बजे से लगातार फुहारें पड़ रही हैं।

सुबह स्कूल जाने के समय हुई बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। तेज बारिश के बीच कई इलाकों में स्कूली वाहन भी नहीं पहुंचे, जिसके चलते अभिभावकों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ी।

जालंधरः शहर में वीरवार सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। इसी दौरान एक सड़क से गुजरते हुए वाहन।

अगले 48 घंटे मौसम खराब रहने की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 48 घंटे मौसम खराब रहने की चेतावनी पहले से दी गई थी। बताया जा रहा है कि आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। जिससे निश्चित रूप से तापमान में और भी गिरावट होगी।

मोगा में बारिश के बीच बाजार से गुजरती हुई एक महिला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com