पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग अनुसार सुबह करीब 10 बजे तक जिला पटियाला, SAS नगर व फतेहगढ़ साहिब में बारिश होने के आसार है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पंजाब के जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, रूपनगर, बरनाला, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और SAS नगर में 40 किलो.मीटर की रफ्तार के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
23 जिलों में बने कंट्रोल रूम
बता दें कि पंजाब में बाढ़ का खतरा बना हुआ है जिसको लेकर सरकार भी सतर्क है। पंजाब सरकार ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी 23 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और जिला राजस्व अधिकारियों को इन कंट्रोल रूमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।