पंजाब कांग्रेस में कलह: नवजोत काैर सिद्धू ने चार बड़े नेताओं को लपेटे में लिया… 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर के बयानों से सूबे की सियासत में उबाल आ गया है।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर निशाना साधा और पैसे लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिक्रम मजीठिया उन्हें वह लिस्ट देने को तैयार हैं जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने ही उनके परिवार को हराने के लिए पैसे बांटे हैं। पार्टी ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है।

चार बड़े नेताओं पर आरोप
नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब के चार नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। कांग्रेस गुटबाजी के कारण नहीं जीत रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुखजिंदर सिंह रंधावा उनमें से एक हैं और उनके गैंगस्टरों से संबंध हैं। इसके अलावा चरणजीत सिंह चन्नी, मौजूदा अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं। बाजवा की बीजेपी और वड़िंग की भगवंत मान से साथ निकटता है। वड़िंग मान को छुप कर मिलने जाते हैं। इन 4-5 चेहरों को हटा दिया जाए तो पंजाब में कांग्रेस जीत जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिक्रम मजीठिया उन्हें वह लिस्ट देने को तैयार हैं जिसने उनके परिवार को हराने के लिए पैसे बांटे है।

तरनतारन उपचुनाव का भी जिक्र
डॉ. सिद्धू ने आरोप लगाया कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान टिकट बेचा गया था। जीत सिंह राणा गंडीविंड ने कांग्रेस की सेवा की, लेकिन टिकट देते समय उनसे 3 करोड़ मांगे गए। बाद में टिकट करनबीर सिंह बुर्ज को दिया गया। बुर्ज भी खुलेआम कह रहे हैं कि राजा वड़िंग को 5 करोड़ और प्रताप सिंह बाजवा को 5 करोड़ दिए गए। डॉ. सिद्धू ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस एक हो जाए तो आज भी जीत जाती है। अगर किसी एक पर सहमति बनती है। यह उनमें से ही होनी चाहिए और सभी उसे माने। वे किसी भी शरीफ को चुन सकते हैं, जिसे सभी स्वीकार करें।

प्रियंका गांधी के अलावा किसी का फोन नहीं उठाते सिद्धू
नवजोत कौर ने कहा कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू बिना किसी ऑफिशियल काम के एक बार भी बीजेपी या आम आदमी पार्टी से नहीं मिले हैं। नवजोत सिंह सिद्धू प्रियंका गांधी के अलावा किसी का फोन नहीं उठाते। उनके खिलाफ एक्शन की बात हो रही है, लेकिन वह सबूत लेकर जाएंगे और दोगले नेताओं के खिलाफ एक्शन की मांग करेंगे।

करनबीर बुर्ज ने नवजोत कौर के आरोपों को बताया झूठ
डॉ. सिद्धू ने आरोप लगाया है कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान टिकट बेचा गया था। जीत सिंह राणा गंडीविंड ने कांग्रेस की सेवा की, लेकिन टिकट देते समय उनसे 3 करोड़ मांगे गए। बाद में करनबीर सिंह बुर्ज को टिकट दे दिया गया। बुर्ज यह भी खुलेआम कह रहे हैं कि राजा वड़िंग को 5 करोड़ और प्रताप सिंह बाजवा को 5 करोड़ दिए गए। दूसरी ओर, करनबीर सिंह बुर्ज ने डॉ. नवजोत के बयान को खारिज करते हुए कहा कि तरनतारन में हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए पार्टी के किसी भी नेता को पैसे देने की बात, जो नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर की है, पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद है, पार्टी के किसी भी नेता ने मुझसे पैसे नहीं मांगे और न ही मैंने किसी को दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com