एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई में मंगलवार रात विक्रमजीत सिंह विक्की और हरप्रीत सिंह प्रिंस को गिरफ्तार किया। दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों बदमाशों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एजीटीएफ के एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि थाना झब्बाल के गांव ठट्ठा निवासी विक्रमजीत सिंह विक्की के खिलाफ थाना झब्बाल, भिखीविंड व अमृतसर में कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। विक्की अपने साथी हरप्रीत सिंह प्रिंस के साथ मिलकर विदेश बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरिके के इशारे पर रंगदारी के लिए गोलियां चलाने की वारदात को अंजाम देता है।
सूचना मिली कि दोनों बदमाश असलाह लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके आधार पर डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर चंद्र मोहन, एएसआइ यादविंदर सिंह द्वारा नाकाबंदी की गई। दोनों ने भागने का प्रयास किया। टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों को दबोचकर तलाशी ली गई। उनके कब्जे से दो पिस्टल (32 बोर व 315 बोर), नौ कारतूस बरामद किए गए। एआइजी गोयल ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में बदमाशों ने माना कि उन्हें तरनतारन क्षेत्र से रंगदारी वसूलने के लिए लखबीर सिंह हरिके द्वारा गोलियां चलाने का टारगेट दिया गया था।