योगी बोले- बिल्डरों की मनमानी नहीं चलेगी, नियमों को मानना होगा

उत्तर प्रदेश की नई सरकार ने तकरीबन डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को ‘आज तक’ के मंच पर अपने काम का लेखा-जोखा पेश किया. दिनभर चली ‘यूपी पंचायत’ में योगी सरकार के मंत्रियों ने हर ज्वलंत मुद्दे पर सरकार की राय रखी. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बताया कि उनकी सरकार का क्या एजेंडा रहेगा. लखनऊ के होटल ताज में ‘उत्तर प्रदेश विकास पंचायत’ का आयोजन किया गया. योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस पंचायत का हिस्सा बने. उन्होंने जमकर बीजेपी और मोदी सरकार हमला बोला. हालांकि उन्होंने कहा कि योगी सरकार को अभी समय दिया जाना चाहिए.

योगी बोले- बिल्डरों की मनमानी नहीं चलेगी, नियमों को मानना होगा

पंचायत आजतक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उम्मीद है कि डेढ़ महीने में कुछ बदलाव दिखा होगा. हम लोगों ने आते ही बड़े प्रशासनिक फेरबदल नहीं किए. यूपी को बीमारू राज्य से बाहर निकालेंगे. ट्रांसफर और पोस्टिंग जो उद्योग हो गया था, ये अब नहीं हो पाएगा. अब अधिकारी को हटाने का कारण बताना होगा. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम जारी है. हमने किसानों, नौजवानों और बुनियादी ढांचे के लिए प्राथमिकताएं तय कर ली हैं. यूपी में वीआईपी कल्चर खत्म होगा. यूपी का जंगलराज खत्म करके रहेंगे. कानून को हाथ में लेने पर सख्त कार्रवाई होगी. किसी की भी सिफारिश काम नहीं करेगी. जाति, लिंग और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. यहां का किसान बदहाल है. किसानों को राहत देने के लिए कर्ज माफ किया गया. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रास्ते अपनाए जा रहे हैं. किसानों को उचित समर्थन मिले, ये तय करेंगे.

आगे बढ़ेगा स्वच्छता अभियान: योगी

किसानों को समय पर बीज मिले, पानी मिले, बाढ़ से बचाव किया जाए, इस पर काम हो रहा है. बाढ़ बचाव पर 12 साल में पहली बार बैठक हुई. सरकार की कार्यप्रणाली लोकलुभावन ना हो. यूपी में निवेश के लिए माहौल बनाया जा रहा है. व्यापारी वापस आ रहे हैं. नई व्यापार नीति लाएंगे. सारी ठेके ई-टेंडरिंग के जरिए होंगे. यूपी को शौच मुक्त करेंगे. योगी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे. अगली लिस्ट में 100 में से 50 शहर यूपी के होंगे. इस बार सिर्फ एकमात्र शहर वाराणसी था. 2 अक्टूबर 2018 तक यूपी खुले में शौचमुक्त होगा.

बिल्डरों को दिया कड़ा संदेश

योगी ने कहा कि मेरी दैनिक प्रक्रिया तीन बजे से ही शुरू हो जाती है. उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए ऊर्जा से काम कर रहे हैं. 15 जून तक यूपी को गड्ढा मुक्त बनाएंगे. एंटी रोमियो स्क्वॉड पर योगी ने कहा कि इसकी आवश्यकता थी और ये आगे भी चलेगी. ये मनचलों के लिए थी. जो स्वेच्छा से बैठे हैं, भाई-बहन हैं, उन पर ये कार्रवाई नहीं करेगी. कुल 15 हजार कार्रवाई की. जिन पुलिसकर्मियों ने इसके तहत गलत कार्रवाई की, उनके खिलाफ हमने कार्रवाई की. रियल एस्टेट पर सीएम ने कहा कि बिल्डरों की मनमानी अब नहीं चलेगी. बिल्डरों को नियमों का पालन करना होगा. नियम तोड़ने वाले बिल्डरों की संपत्ति जब्त होगी.

ऐसे सीएम बने योगी

कानून व्यवस्था पर योगी ने कहा कि परिवर्तन हो रहा है. पुलिस में भर्तियां होनी हैं. 1 लाख 30 हजार भर्तियां करेंगे, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार आएगा. उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदलाव होगा. सीएम बनने के सवाल पर योगी ने कहा कि 14 मार्च को मुझे वापस जाना था, लेकिन मेरा पीएमओ से मेरा पासपोर्ट वापस हो गया. पहले से सीएम बनने के बारे में पता नहीं था. 17 मार्च को अमित शाह ने मुझे दिल्ली बुलाया और कहा कि कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी है.

‘टीका-टोपी का भेदभाव नहीं होगा’

योगी ने कहा कि यूपी में गोतस्करी पूरी तरह रुकेगी. जनता पर अतिरिक्त कर नहीं लगाया जाएगा. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाई जाएगी. हम सबका विकास करेंगे. किसी के साथ तुष्टिकरण नहीं होगा. यहां पर टीका और टोपी का भेदभाव नहीं होगा. यूपी में किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

‘विपक्ष का एजेंडा?’ सेशन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग जनता को बहकाते रहे. यूपी के लोगों को मेट्रो, हाईवे, लेपटॉप और समाजवादी पेंशन पसंद नहीं आई, उन्हें अब बुलेट ट्रेन का इंतजार है. बीजेपी ने श्मशान और कब्रिस्तान की बात की. हमने काम की बात की, नौकरी दी. अब लोगों को नौकरी का इंतजार है. शिवपाल द्वारा नई पार्टी के गठन पर अखिलेश ने कहा कि ये अच्छी बात है कि एक और सेकुलर पार्टी आई है. कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि वो 2 युवाओं का गठबंधन था. योगी सरकार पर अखिलेश ने कहा कि अभी बजट नहीं आया है, सरकार को मौका मिलना चाहिए. लेकिन कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है.

 ‘सरकार बनने पर बहुत तेज काम होता’

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जो काम किए थे, वो आने वाली पीढ़ी और नौजवानों को ध्यान में रखकर किए गए. साढ़े 5 लाख की करीब नौकरी दी. केंद्र सरकार बताए उसने कितनी नौकरी दी. अगर हम सरकार में होते तो विकास की बहुत तेज रफ्तार होती. एक समय हम ट्रेनी थे, लेकिन हमने सबकुछ सीखा. अब सरकार बनती तो बहुत तेज रफ्तार होती.

‘क्षेत्रीय पार्टियों का होना जरूरी’

महागठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ये देखना होगा कि सपा और बसपा का गठबंधन किसने तोड़ा? वो ताकतें सपा और बसपा को एक नहीं होने देंगे. अधिकारियों से ज्यादा काम करवाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि अधिकारी ज्यादा काम करेंगे तो वो कब सोएंगे? नींद पूरी नहीं होने पर वो वो मीटिंग में सोएंगे. क्षेत्रीय पार्टियों पर अखिलेश ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां होना जरूरी है. क्षेत्रीय पार्टियां का स्वस्थ लोकतंत्र के लिए होना उचित है.

अखिलेश ने खोला ये राज…

शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह ने पीएम मोदी के कान में क्या कहा? इस सवाल पर अखिलेश ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने कहा कि बचकर रहिएगा, मेरा बेटा है. हार के लिए कौन जिम्मेदार? राहुल या शिवपाल के सवाल पर अखिलेश ने कहा हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है. राहुल से दोस्ती दिल बड़ा रखकर की थी, दोस्ती दूर तक जाएगी. अखिलेश ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें देश को धोखा दे रही है. हम इस धोखे से बचाएंगे. मैं भी हिंदू हैं.

‘हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं’

हार से क्या सबक लिया और आगे की क्या रणनीति? के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमें किसी से लड़ना नहीं है. हमें अपनी बात जनता तक पहुंचानी है. हम अपना सदस्यता अभियान बढ़ाएंगे. आज देश में सड़कों को लोगों को मारा जा रहा है. सांप्रदायिकता बढ़ाई जा रही है. देश को नई दिशा की जरूरत है. नए लीडरशिप की जरूरत है. जिस घर में मैं रहता था, अब उसका रंग बदल दिया है.

‘3 तलाक- योगी दिलाएंगे इंसाफ?’ सत्र में मुस्लिम वक्फ और हज मामलों के मंत्री मोहसिन रजा, ऑल इंडिया शिया लॉ बोर्ड के याकूब अब्बास, ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर और मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने शिरकत की. फिरंगी महली का कहना था कि मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू महिलाएं तलाक की समस्या से परेशान हैं.

‘तलाक मुस्लिम समाज के लिए अभिशाप’

वहीं मोहसिन रजा ने पूछा कि मुस्लिम धर्मगुरू आधुनिक शिक्षा पर जोर क्यों नहीं देते? मसले पर रजा और फिरंगी महली के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. शाइस्ता अंबर ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा में नाकाम रहा है और मुस्लिम महिलाएं अब भी इंसाफ के लिए भटक रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट इस्लामी कानून के मुताबिक महिलाओं के लिए नया कानून बनाएगा. कल्बे जव्वाद ने भी कहा कि वो तीन तलाक की प्रथा में सुधार के हिमायती हैं. शाइस्ता अंबर ने कहा कि तलाक मुस्लिम समाज के लिए अभिशाप है. ये खत्म होना चाहिए. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सभी पहलुओं को नहीं देख रहा है. तीन तलाक गलत इस्तेमाल हो रहा है. अय्याशी का साधन मुस्लिम महिलाएं बन कर रह गई हैं.

‘महंगाई अब हेडलाइन नहीं’

‘यूपी के अच्छे दिन आ गए?’ सेशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अभिषेक मिश्रा शामिल हुए. महंगाई पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस पर कंट्रोल है. अब महंगाई हेडलाइन नहीं बनती है. वहीं सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों का पूरा लोन माफ करने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया. जो कहा और किया उसमें बहुत अंतर है.

‘महिला शक्ति’ सेशन में महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह, बीजेपी विधायक गरिमा सिंह, कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा ने भाग लिया. स्वाति सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब होता है कि ऐसा माहौल बनाए जाए, जहां महिला को सही-गलत फैसले का अधिकार हो. स्वाति सिंह ने कहा कि मैं पति के बचाव में सामने नहीं आई, बल्कि जब मेरी बेटी और सास पर हमले किए गए, तब मैं सामने आई. मैं महिलाओं से कहती हूं कि गलत मत करो, लेकिन कोई गलत करे तो उसे माफ मत करो.

पहनावे पर ध्यान दें लड़कियां: BJP विधायक

एंटी रोमियो स्क्वॉड पर कांग्रेस विधायक अराधना सिंह ने कहा कि ये अच्छा कदम है, लेकिन इसमें कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए. अराधना सिंह ने कहा कि सरकार को नौकरी में महिला को आरक्षण लाना चाहिए. तीन तलाक पर स्वाति सिंह ने कहा कि अगर महिलाओं के साथ गलत हो रहा है तो हम उसमें दखल करेंगे, फिर चाहे वो किसी भी धर्म की हों. ये कौन सा धर्म है, जहां महिलाओं को सामान की तरह उपयोग किया जाता है. वहीं अमेठी से बीजेपी विधायक ने कहा गरिमा सिंह ने कहा कि इसके लिए नैतिकता जरूरी है. लड़कियों को भी आचार-विचार और वेशभूषा पर गौर करना चाहिए. खुले कपड़े ना पहनें. वहीं अदिति सिंह ने कहा कि हर मौके पर लड़कियों से ही सवाल किए जाते हैं. उन्हें ही कटघरे में खड़ा किया जाता है.

‘मेरे सपनों का यूपी’ सेशन में पत्रकार, लेखक, रेडियो स्टोरीटेलर, बॉलीवुड निर्देशक, लेखक, गीतकार और फोटोग्राफर नीलेश मिश्रा और शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा शामिल हुए. पंडित छन्नूलाल ने कहा कि संस्कृति पीछे छूट रही है. अब सब अंग्रेजी में हो रहा है. हमारी भाषा पीछे छूट रही है. गोरक्षा के नाम पर हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बात परेशान करती है, लेकिन गोरक्षा जरूरी है. योगीजी जो कर रहे हैं वो ठीक है. वहीं नीलेश मिश्रा ने कहा कि मेरा सपनों का उत्तर प्रदेश वो है जो आखिरी पक्ति में खड़ा व्यक्ति अपने बात सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने में सक्षम पाए. गोरक्षा पर नीलेश ने कहा कि गाय की रक्षा धर्म के आधार पर नहीं तर्कों के आधार पर की जाने चाहिए. एंटी रोमियो स्क्वॉड पर उन्होंने कहा कि मनचलों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. बनारस पहले से बहुत अच्छा हो गया है. मोदीजी ने बहुत किया है. आगे और भी होगा. मोदी और योगी देश को आगे ले जाएंगे.

‘गोरक्षा के नाम पर भय का माहौल’

‘गोरक्षा, मंदिर और विकास’ के सेशन में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी शामिल हुए. इस मौके पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लूटपाट नहीं हो रही है. वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी चुनावों के समय ही राम मंदिर का मुद्दा उठाती है. वहीं निरंजन ज्योति ने कहा कि राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बनना चाहिए. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं मानता हूं कि गाय की हत्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसके नाम पर भय का माहौल बनाया जा रहा है. हिंसा की जा रही है, गुंडागर्दी हो रही है.

नई सरकार जोश में काम करती है: तिवारी

साध्वी ने कहा कि सोमनाथ के साथ राम मंदिर का समाधान होना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ. मुझे विश्वास है कि राम मंदिर बनेगा. योगी सरकार पर तिवारी ने कहा कि अभी नया जोश है. बाद में जोश में कमी आती है. फिर नई सरकार आती है और वो भी उतनी ही जोश से काम करती है. उत्तर प्रदेश में माहौल अच्छा बनना होगा.

‘विकास का एजेंडा’ सेशन में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, शुधन, लघु सिंचाई, मत्स्य पालन मंत्री एसपी सिंह बघेल, परिवहन और ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और डेयरी विकास, धार्मिक मामले, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शामिल हुए. धर्मपाल ने कहा कि सिंचाई से ही समृद्धि आती है. सिंचाई के माध्यम से हर खेत को पानी पहुंचाने का काम किया. बुंदेलखंड और विंध्यांचल में पानी का अभाव. बुंदेलखंड के लिए कई योजनाएं हैं. सीएम योगी ने खुद कहा कि बुंदेलखंड में पानी का प्रबंध हो. अब यूपी में कोई किसान आत्महत्या ना करें ऐसा पानी का प्रबंध करना है. बघेल ने कहा कि हमारा जोर किसानों की आय दोगुनी करने पर है. हम दुग्ध क्रांति करेंगे.

‘वक्फ बोर्ड में अरबों के घोटाले हुए’

वहीं स्वतंत्र सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग भ्रष्टाचार था. भ्रष्टाचार को मिटाना चुनौती थी. यात्रियों को सुविधाएं देना दूसरी चुनौती थी. गांवों तक बसें पहुंचे इस पर जोर था. समय से बस पहुंचे ये भी एक चुनौती थी. समय से बस चलें और परिवहन विभाग पर विश्वास बनें. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने काम पर कहा कि हम जल्द 10 डेयरियां खोलने जा रहे हैं. इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. पूर्व सरकारों ने तुष्टिकरण की राजनीति अपनाई. वक्फ बोर्ड में अरबों के घोटाले हुए. योगी सरकार हर किसी का विकास हो रहा है. किसी विशेष जाति, वर्ग के लिए ना काम किया जा रहा है ना किसी को निशाना बनाया जा रहा है.

‘तीन मिनट में कैबिनेट बैठक करती थीं मायावती’

स्वतंत्र देव ने कहा कि योगी सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं टिक पाएगा. बघेल ने कहा कि मायावती तीन से साढ़े तीन मिनट की कैबिनेट बैठक करती थीं. सपा में 15 मिनट की कैबिनेट होती थी, लेकिन बीजेपी में 2 से ढाई घंटे की कैबिनेट बैठक होती है. मायावती विधायकों से मिलती तक नहीं थीं.

‘यही है राइट च्वाइस’ सेशन में बसपा से बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस से आईं रीता बहुगुणा शामिल हुईं. इस मौके पर मौर्य ने कहा कि मायावती पैसों की लूट में डूब गई थीं. दलबदलूओं को लालू द्वारा मौसम वैज्ञानिक कहने पर मौर्य ने कहा कि यूपी में लालू और नीतीश की दाल नहीं गलेगी. मैं मुलायम सिंह के परिवारवाद का घोर विरोधी हूं.

‘देश के लिए क्षेत्रीय पार्टियां उचित नहीं’

वहीं रीता बहुगुणा ने कहा कि मेरे लिए कांग्रेस छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन हाईकमान द्वारा अपमान किया गया. अभी तक मुसलमानों को बीजेपी का भय दिखाकर डराया गया. रीता बहुगुणा ने कहा कि देश के लिए क्षेत्रीय पार्टियां उचित नहीं हैं. देश का विकास राज्यों में ऑल इंडिया पार्टियों की सरकार बनने से ही होगा. अच्छी बात है कि अब ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है.

‘कांग्रेस में कार्यकर्ता का सम्मान नहीं’

रीता ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता को अहसास कराया जाता है कि हम आप पर एहसान कर रहे हैं. वहां उनकी वैल्यू है जिन पर हाईकमान का हाथ है. वहीं बीजेपी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान होता है. बीजेपी अध्यक्ष कभी भी होटल में नहीं ठहरते हैं. वो हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच में रहते हैं. हमारे ऊपर पीके (प्रशांत किशोर) बैठाया गया. वो बोलता था कि हमें क्या बयान देना था. वो हमारी क्लास लेता था. जमीनी कार्यकर्ता का क्या हुआ. इस बात से हमें दर्द हुआ. हर चीज वही तय कर रहा था. मैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थी, जमीनी कार्यकर्ता थी. मौर्य ने कहा कि 2012 से पहले की मायावती अच्छी थीं, बाद की मायावती को पैसा का महारोग लग गया. इसी से राजनीति में गंदगी आ गई. मैंने उनकी राजनीति को खत्म करने का बीड़ा उठाया. अब तो वो राज्यसभा या विधानपरिषद जाने की स्थिति में भी नहीं हैं.

कार्यक्रम के ‘बिजली, पानी, मकान और किसान’ सेशन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल हुए और राज्यमंत्री, गन्ना विकास, चीनी मिलें, औद्योगिक विकास सुरेश राणा शामिल हुए. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार का काम बोल रहा है. सरकार लगातार काम कर रही. सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हम यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगे. यूपी मोदी के सपनों को साकार करेगी. सुरेश राणा ने कहा कि पीएम मोदी प्रेरणा के स्त्रोत हैं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमें 15 साल से काम ना करने की विरासत मिली. सरकार के साथ सोच भी बदली है. इस सेशन में सभी मंत्रियों ने जमकर सीएम योगी का गुणगान किया. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगीजी को काम पसंद है.

‘किसानों की स्थिति अच्छी नहीं थी’
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अब तक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिला. किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है. पिछले 10 साल से बुंदेलखंड में सूखा पड़ा है. सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया गया. अब आगे किसानों की स्थिति सुधारने के लिए उन्हें बीज उपलब्ध कराएंगे, उत्पादन बढ़े इस पर जोर है. किसानों को उचित कीमत दी जाएगी. किसानों की लागत घटाने पर जोर है. किसानों का शोषण रोकने पर जोर है.

‘राम मंदिर SC के फैसले के तहत बनेगा’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब यूपी में कानून का राज है. अपराधियों पर बिना भेदभाव के कार्रवाई होगी. साधारण कार्यकर्ता रो BJP में बराबरी का अवसर है. हमारे यहां अगड़ा-पिछड़ा और दलित के आधार पर फैसले नहीं होते. मौर्य ने कहा कि मैंने गरीबी बहुत करीब से देखी है. मोदी सरकार ने गरीबों के लिए जितनी योजनाएं लागू की, उतनी अभी तक किसी ने नहीं की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत बनेगा. राम मंदिर मसले पर सरकार की कोई भूमिका नहीं है. मौर्य ने एक बार फिर दोहराया कि 15 जून तक यूपी गड्ढा मुक्त होगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com