उत्तरकाशी आपदा: कंट्रोल रूम में डटे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली-हर्षिल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों और सभी जिलों में आपदा तैयारियों को लेकर बुधवार देर शाम भी उत्तरकाशी के कंट्रोल रूम में समीक्षा की। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने और प्रभावितों को भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सामग्री जल्द उपलब्ध कराने कराने के निर्देश दिए।

सीएम ने बंद सड़क मार्ग को जल्द खोलने को कहा है। जहां तक सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, वहां हेलिकाप्टर के माध्यम से पहुंच बनाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाइयों और चिकित्सा टीमों की उपलब्धता बनाए रखने और बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क जैसी आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने के भी निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से आभार प्रकट किया | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की समय पर दी गई सहायता से राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकी है।

बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बीआरओ, सेना स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण, ऊर्जा, जल संस्थान और संचार विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com