अमेरिका और ईरान के बीत तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब दिखना भी शुरू हो गया है। गुरुवार को ईरान ने अमेरिका का ड्रोन मार गिराया अब दोनों देशों के बीच तल्खी काफी हढ़ती जा रही है।

इसी बीच यूनाइटेड एयरलाइंस ने ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर न्यूयॉर्क से मुंबई ने जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइंस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा के चलते यह कदम उठाया गया है। ये फ्लाइट रोजाना शाम को न्यूयॉर्क के न्यूजर्सी एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट पर आती है। एयरलाइंस द्वारा यह भी कहा गया है कि जब ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन को मारा गया उस वक्त एक कमर्शियल एयरक्रॉफ्ट भी उसके बेहद नजदीक उड़ान भर रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे में दक्षिण एयरक्राफ्ट पर हमला होने का खतरा है। इसी वजब से कंपनी ने यह फैसला किया गया है।
ईरान ने गुरुवार को अमेरिकी ड्रोन गिरा दिया गया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान ने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हॉर्मूज जलडमरूमध्य के करीब ईरान ने अमेरिका के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया है। यह ड्रोन आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक श्रेणी का था। एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि ड्रोन नौसेना के एमक्यू-4सी ट्राइटन श्रेणी का था। यह ड्रोन होर्मुज जलसंधि के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में उड़ान भर रहा था। इससे पहले अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने भी कहा था कि अमेरिका का कोई विमान ईरान के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसा था। अमेरिकी सेना ने हाल में ईरान द्वारा एक अमेरिकी ड्रोन के मार गिराने की पुष्टि की थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
