मंगलवार को हमले के तुरंत बाद ही साइपोव के जीवन की परतें सामने आने लगी है, जिसकी ट्रक से कुचलकर 8 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए हैं। हमले की जांच में जुटे अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 29 वर्षीय हमलावर साइपोव मूल रूप से उज्बेकिस्तान का रहने वाला था।
वह कानूनी रूप से 2010 में अमेरिका आया था, ऐसा माना जा रहा है कि पहलीबार जब वह आया तो ओहियो में रुका था। दिलनोजा एब्दुसमातोवा ने बताया कि जब वह अमेरिका आया तो कुछ दिनों के लिए उसके परिवार के पास ठहरा था।
जबकि अथॉरिटी ने बताया कि उसके पास फ्लोरिडा ड्राइवरी का लाइसेंस था और कुछ पब्लिक रिकॉर्ड से पता चला है कि वह वहां टंपा अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में रहता था। उस अपार्टमेंट में रहने वाल माइकल रोबर्ट्स ने एफबीआई को बताया कि वह अक्सर ही नाइट शिफ्ट करता था।
वहीं कोबिलजोन मतकारोव ने मीडिया को बताया कि वह देखने सुनने में काफी अच्छा था, वह मेरे बच्चों के साथ खेलता था और मेरे बच्चे उसे काफी पसंद करते थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के कुछ देर पहले ही साइपोव ने होम डिपो से ट्रक लिया था।