अभी-अभी: न्यूजीलैंड में 6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये, कोई भी....

अभी-अभी: न्यूजीलैंड में 6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये, कोई भी….

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में गुरुवार को भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दुनिया भर में भूकंप गतिविधियों को रिकॉर्ड करने वाली अमेरिकी एजेंसी जीओलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 392 किलोमीटर गहराई में था.अभी-अभी: न्यूजीलैंड में 6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये, कोई भी....अभी-अभी: हुआ बड़ा ऐलान जहां पैदा हुए भगवान राम, वहां बनेगा नया राम मंदिर

यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का यह झटका न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड से 788 किमी उत्तर पूर्व में व राजधानी वेलिंगटन से 1,223 किमी उत्तर में महसूस किया गया. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप पर कोई चेतावनी जारी नहीं की है. केरमाडेक द्वीप समूह न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप व टोंगा द्वीप समूह के बीच स्थित है. प्रशांत और आस्ट्रेलियाई टेक्टॉनिक प्लेट्स की सीमा पर स्थित होने से न्यूजीलैंड हर साल करीब 14,000 मध्यम तीव्रता वाले भूकंपों का सामना करता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com