कल रात मिताली को मैन ऑफ द मैच खिताब मिला जो कि महिला विश्वकप में उनका 5वां खिताब है, महिला क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को मिला ये सर्वाधिक है.
महिला विश्वकप में रनों के लिहाज़ से टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम ने 187 रनों से ज्यादा के अंतर से कभी किसी टीम को नहीं हराया.
राजेश्वरी गायकवाड़ ने कल रात कमाल कर दिया, 15 रन देकर 5 विकेट चटकाकर उन्होंने भारत के लिए विश्वकप में सबसे सफल स्पेल भी किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड एकता बिष्ट के नाम था, जिन्होंने 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
कल रात टीम इंडिया की सुपरफास्ट एक्सप्रेस झूलन गोस्वामी ने 1 विकेट चटकाया, इसके साथ ही वो विश्वकप में भारत के लिए सर्वाधिक 31 विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गई.
कल रात शतक लगाने के साथ ही मिताली राज महिला विश्वकप में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाली कप्तान बन गईं, उन्होंने 34 साल 224 दिन की उम्र में ये कारनामा किया.