एजेंसी/ मैड्रिड : दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाडी सर्बियाई के नोवाक जोकोविच ने मैड्रिड ओपन के फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर रिकॉर्ड 29वां मास्टर्स खिताब अपने नाम कर लिया है. टॉप सीड जोकोविच ने दूसरे वरीय मरे को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया.
जोकोविच ने कहा, ‘दस साल बाद भी आज हम दोनों दुनिया के 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. हम दोनों एक-दूसरे को 12 वर्ष की उम्र से जानते हैं. जूनियर दिनों में भी हमारे भीतर जीत की भूख जबरदस्त थी. 2006 में भी जोकोविच ने मरे को मेड्रिड ओपन टूर्नामेंट में मात दी थी.
इस हार के बाद मरे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गए और स्विस स्टार रोजर फेडरर नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. मरे अपने कैरियर में 12 मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं. रिकॉर्ड मास्टर्स खिताब जीतने की फेहरिस्त में फेडरर दूसरे नंबर हैं, जो अब तक 24 खिताब जीत चुके हैं.