नई दिल्ली: आगामी 8 नवंबर को देश में नोटबंदी को लागू किये एक साल हो जाएगा ,लेकिन रिजर्व बैंक में अभी भी वापस आए नोटों की गिनती एवं जांच का काम जारी है. रिजर्व बैंक ने सूचना का अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी. उसके बाद लोगों ने विभिन्न बैंकों में अमान्य नोटों को जमा किया गया था ,जिनकी गिनती एवं जांच रिजर्व बैंक कर रहा है.
इस बारे में रिजर्व बैंक ने बताया कि 30 सितंबर तक 500 रुपये के 1,134 करोड़ नोट तथा 1000 रुपये के 524.90 करोड़ नोट सत्यापित हो चुके हैं . इनका मूल्य क्रमश: 5.67 लाख करोड़ रुपये और 5.24 लाख करोड़ रुपये है.वापस आये नोटों की गिनती जारी है. नोटों की गिनती एवं जांच के लिए 66 मशीनें उपयोग में लाई जा रही है. लेकिन एक साल बाद भी अभी भी नोटों की गिनती और जाँच जारी है.नोटों से जुड़े अंतिम नतीजे कब मिलेंगे यह तो रिजर्व बैंक ही बता पाएगा.