नोएडा फेस-3 में पेन ओसिस बिल्डर के सिक्योरिटी गार्डों ने रेजिडेंट के घर आए तीन रिश्तेदारों के साथ मारपीट की और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. इनमें एक घायल व्यक्ति को 48 टांके लगे हैं. इस घटना में तीन लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में लगी है.
सीसीटीवी में एक युवक के पीछे लाठी डंडा लेकर कई गार्ड दौड़ते दिख रहे हैं. फुटेज में युवक को लिफ्ट से खींचकर गार्डों को ले जाते देखा जा रहा है. पेन ओसिस सोसायटी में रहने वाले सुमित पुरी से उनके कजन संजीव, नीरज और अमित पुरी मिलने आए थे जिन्हें जिन्हें बीते तीन चार अप्रैल की रात को सोसायटी के सुपरवाइजर सहित दर्जनों गार्डों ने लाठी डंडों से इतनी बेरहमी से मारा कि उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
घायलों की मानें तो तीन-चार अप्रैल की रात करीब दो बजे जब सुमित पुरी अपने कजन को छोड़ने गेट पर पहुंचे तो गेट पर तैनात गार्डों ने उनके साथ बदतमीजी की और बाद में बात बढ़ने पर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
घायलों ने आरोप लगाया है कि सुपरवाइजर वीरपाल अपने साथ कई गार्डों को लेकर आया जिनके हाथों में लाठी डंडे और लोहे की रॉड थी. 14-15 की संख्या में आए गार्डों ने किसी की बात नहीं सुनी और मारपीट पर उतारू हो गए.
ओसिस पहुंचे ये लोग किसी तरह जान बचाकर भागे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal