नोएडा पुलिस ने सेक्टर-113 में बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपित असम का रहने वाला है जबकि मामले में एक आरोपित फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जांच कर रही है।

के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसायटी की लिफ्ट में 11 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपितों की यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्ची की मां ने 2 आरोपितों के खिलाफ दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यह मामला 1 अप्रैल यानी राम नवमी के दिन का बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने असम के एक व्यक्ति को दबोच लिया है। टीम अभी उससे पूछताछ कर रही है, जबकि मामले में दूसरा आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। दोनों आरोपित कूड़ा बीनने का काम करते हैं। घटना वाले दिन बच्ची कन्या खाने के बाद अपने घर लौट रही थी। उसी वक्त आरोपितों ने बच्ची के साथ दुव्यवहार किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal