नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का 30 अक्तूबर को उद्घाटन होना अब लगभग खटाई में पड़ गया है। हवाई अड्डे को अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अभी तक ‘एयरोड्रम लाइसेंस’’ नहीं मिला है, जिसके बिना विमानों का संचालन संभव नहीं है। टर्मिनल के हेड समेत कई तरह के फिनिशिंग वर्क अभी चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय भी अभी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि बिहार चुनाव के बाद इसका उद्घाटन हो सकता है।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने सितंबर माह में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ 30 अक्टूबर को होने की घोषणा की थी। उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 45 दिनों में लखनऊ, अयोध्या, हैदराबाद, बंगलुरू समेत देश के 10 शहरों में उड़ान सेवा शुरू होने का दावा था। हालांकि, अब 30 अक्तूबर के लिए मात्र 8 दिन का समय बचा है।