#BREAKING US wants to solve North Korea crisis diplomatically: Mattis
— AFP News Agency (@AFP) September 26, 2017
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने कहा था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर युद्ध की घोषणा कर दी है। जिसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सेंडर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के युद्ध की घोषणा नहीं की है। इस तरह की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार हैं।
नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने सोमवार को न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नॉर्थ कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। री योंग ने यह भी कहा था कि प्योंगयांग अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने न्यूयॉर्क में मीडिया से बातचीत में कहा था कि पूरी दुनिया को याद रखना चाहिए कि यूएस ने पहले युद्ध की घोषणा की।