छुट्टी के दिन बर्फबारी हुई तो गाड़ियों का रैला मजे लेने निकल पड़ा। इस सीजन में नैनीताल में तीसरी बार बर्फबारी हुई। बर्फबारी की खबर मिलते ही लोग हिमालय दर्शन किलबरी रोड की और चल पड़े। नैनीताल में गणतंत्र दिवस के दिन तीसरी बार बर्फबारी हुई। यहां हिमालय दर्शन किलबरी रोड, स्नोव्यू समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।
बर्फ़बारी से खुश हुए पर्यटक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर नैनीताल पहुंचे पर्यटक बर्फबारी देख खुश हो गए और खूब एन्जॉय किया।मालरोड समेत बाजार में भी बर्फबारी हुई, लेकिन वह कुछ देर में पिघल गई। दोपहर करीब 12 बजे के करीब बर्फबारी शुरू हुई जो आधे घंटे बाद थम गई थी। वही उधर यूपी के कानपुर समेत तमाम शहरों में शुक्रवार को हुई बारिश व ओलावृष्टि के बाद से ठंड और बढ़ गयी है। ऐसे में सीएसए मौमस विभाग ने 31 जनवरी तक कानपुर शहर समेत प्रदेश के कई शहरों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है.
जानकारी के लिए बता दें ठंड के इस सीजन में पहली बार मौसम में बड़ा बदलाव आया। तेज हवा के साथ गलन भी बढ़ गयी है। दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal