नैनीताल में राशन कार्ड e-KYC की अंतिम तिथि पर उमड़ी भीड़

राशन कार्ड की ईकेवाईसी करवाने के लिए साल के अंतिम दिन यानी बुधवार को सस्ता गल्ला की दुकानों पर लोगों का आवागमन जारी रहा। 31 दिसंबर को ईकेवाईसी करवाने की अंतिम तिथि थी। दिनभर में नैनीताल जिले में 9518 लोगों ने ईकेवाईसी करवाई। हालांकि जिले में अभी 63 प्रतिशत ही ईकेवाईसी हो सकी है।

कोहरे और ठंड के बीच बुधवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर सुबह से ही लोग ईकेवाईसी के लिए आवाजाही करते रहे। पीलीकोठी, देवलचौड़, जज फार्म, गौलापार समेत अन्य जगहों पर लोग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लाइनों में खड़े नजर आए। यही वजह रही कि जिले में सबसे अधिक 5066 सत्यापन हल्द्वानी में हुए। नैनीताल जिले में 9,60,410 में से 6,12,225 यूनिटों की ईकेवाईसी हो सकी है।

आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने कहा कि ईकेवाईसी की तारीख बढ़ाई जाए, क्योंकि अभी कई लोगों का सत्यापन होना बाकी है। सत्यापन से वंचित पात्र राशन कार्डधारकों का नाम कटने से लोगों और विक्रेताओं दोनों को नुकसान होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com