अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। हादसे का पता चलते ही पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। ट्रक ड्राइवर सुनील की कहना है कि अचानक बेसहारा गोवंश आने के कारण वह अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के बीच डिवाइडर से टकरा गया।
अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित पड़ाव थाना के पास फ्लाईओवर से एक ट्रक करीब 20 फीट नीचे नाले में गिर गया। यह हादसा शनिवार को अलसुबह हुआ। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और खुद ही निकलकर पुलिस को सूचना दी। हादसे का पता चलते ही पूर्व गृहमंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
ड्राइवर सुनील की कहना है कि अचानक बेसहारा गोवंश आने के कारण वह अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के बीच डिवाइडर से टकरा गया और नीचे नाले में गिर गया। ड्राइवर ने बताया कि वह कोरियर का ट्रक चलाता है और गुरुग्राम से शुक्रवार रात को चला था। वह अंबाला के तेपला जा रहा था कि इस बीच हादसा हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal