नेमार जैसा कोई नहीं! कम शॉट-ज्यादा गोल के मामले में मेसी-रोनाल्डो को पछाड़ा

इस वर्ल्ड कप में अभी तक काफी कुछ ऐसा हुआ है जो फुटबॉल के दीवानों को चौंका रहा है. दिग्गज खिलाड़ी, दिग्गज टीमें सभी वर्ल्ड कप को अलविदा कह चुकी हैं. वर्ल्डकप में भले ही मेसी-रोनाल्डो जैसे स्टार बाहर हो गए हों, लेकिन ब्राजील के नेमार का जादू बरकरार है. सोमवार को मैक्सिको के खिलाफ नेमार अपने रंग में दिखे. नेमार के गोल की ही बदौलत ब्राजील ने मैक्सिको को 2-0से मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. पांच बार वर्ल्डकप जीत चुकी ब्राजील अब इस साल का खिताब जीतने के और करीब आ गई है.

नेमार ने 51वें मिनट में पहला गोल दागा, जबकि स्थानापन्न रॉबर्टो फर्मिनो ने 88वें मिनट में ब्राजील की बढ़त दोगुनी की. अगर मैक्सिको के गोलकीपर गुलेरमो ओचोआ ने कुछ अच्छे बचाव नहीं किए होते, तो ब्राजील की जीत का अंतर इससे अधिक होता.

नेमार जैसा कोई नहीं..!!

सोमवार को किए गए गोल के साथ ही वर्ल्डकप में नेमार के गोलों को संख्या 6 पहुंच गई है. नेमार ने ये गोल सबसे कम शॉट्स में मारे, उन्होंने ये लक्ष्य सिर्फ 23 शॉट में हासिल किया. इसके अलावा लियोनेल मेसी को 6 गोल करने के लिए 67 शॉट्स की जरूरत लगी, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 74 शॉट्स में 6 गोल दागे थे. ब्राजील की ओर से नेमार ने अब तक 89 मैचों में 57 गोल दागे हैं.

इस वर्ल्डकप में नेमार नंबर 1

कुल शॉट – 23

शॉट ऑन टारगेट – 12

कुल मौके बनाए – 16

कुल फाउल किए – 23

वर्ल्ड कप में तिकड़ी कितने गोल –

मेसी – 6

नेमार – 6

रोनाल्डो – 7

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड अब ब्राजील के नाम है. मैक्सिको के खिलाफ मैच में ब्राजील ने दो गोल दागे और अपने गोलों की कुल संख्या 228 कर ली. जर्मनी के नाम वर्ल्ड कप में 226 गोल दर्ज हैं.

228 गोल: ब्राजील

226 गोल : जर्मनी

137 गोल : अर्जेंटीना

128 गोल: इटली

113 गोल: फ्रांस

ब्राजील ने लगातार सातवीं बार (कुल 16वीं बार) क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि मैक्सिको लगातार सातवीं बार अंतिम-16 से आगे बढ़ने में नाकाम रहा. अगर क्लब और देश को मिला दें तो नेमार ने पिछले 16 मैच में 15 गोल मारे हैं. यानी अगर स्ट्राइक रेट को तवज्जो दें तो नेमार यहां भी हिट हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com