नेट पैक अगर हो गया हो खत्म तो ऐसे चलाये फेसबुक किसी भी फ़ोन से

कई बार मोबाइल डाटा समाप्त होने और धीमा इंटरनेट चलने के कारण हम फेसबुक का उपयोग नहीं कर पाते हैं और जरूरी Update करने में बहुत समय लग जाता है। क्या आप जानते हैं कि बिना नेट के भी हम फेसबुक पर Status Update जैसे बहुत काम कर सकते हैं? हम आपको वे तरीके बता रहे हैं जिससे आप बिना इंटरनेट चलाए फेसबुक का उपयोग कर सकेंगे।
नेट पैक अगर हो गया हो खत्म तो ऐसे चलाये फेसबुक किसी भी फ़ोन से

बिना इंटरनेट के भी अपने फोन में यूज कर सकते हैं Facebook…

सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फोन में *325# डायल करें। इसके बाद आपकी फोन स्क्रीन पर रिक्वेस्ट प्रोसेस होने का मैसेज दिखाई देगा। कुछ सेकंड्स में आपको फोन स्क्रीन पर फेसबुक का मैसेज दिखाई देगा। इसमें-

नेट पैक अगर हो गया हो खत्म तो ऐसे चलाये फेसबुक किसी भी फ़ोन से

  1. Facebook Login
  2. News Flash
  3. What’s Hot
  4. Bollywood Today

ये ऑप्शन्स दिखाई देंगे। 1 टाइप करें और Send ऑप्शन पर टैप करें।

अब एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपनी Facebook Login ID टाइप करनी है। Facebook ID टाइप करके Send ऑप्शन पर टैप करें।

इसके बाद आपको अपना Facebook Password भी देना होगा। Password टाइप करके send करने पर आपके पास एक मैसेज आएगा। इसमें-
नेट पैक अगर हो गया हो खत्म तो ऐसे चलाये फेसबुक किसी भी फ़ोन से
  1. Facebook Login
  2. News Flash 
  3. What’s Hot 
  4. Deals2u
  5. Bollywood Today
  6. Update status
  7. Online Friends
  8. Friends request
    *Account settings

ऑप्शन्स दिखाई देंगे।

अगर आप Status update करना चाहते हैं तो 6 टाइप करके send कर दें। अब आपको सब्सक्रिप्शन का मैसेज आएगा। फेसबुक के इस ऑफलाइन फीचर का यूज करने के लिए आपको मंथली 30 रुपए देने होंगे। सब्स्क्राइब करते ही आप कहीं से भी अपने मोबाइल फोन पर बिना इंटरनेट के Facebook यूज कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com