यूरोपीय देश नीदरलैंड के एडे शहर में शनिवार को दर्जनों लोगों को एक इमारत में बंधक बना लिया गया। भारी-भरकम हथियारों से लैस नीदरलैंड पुलिस ने एडे शहर को घेर लिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इमारत में कई लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है।
पुलिस प्रवक्ता साइमन क्लोक ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एडे शहर में लोगों को बंधक बनाया जा रहा है। मगर उन्होंने इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देने और इसमें कितने लोग शामिल हैं इसके बारे में बताने इनकार कर दिया।
पुलिस ने चौराहे के पास से 150 घरों को खाली कराया
डच पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल इसमें आतंकवादी मकसद के कोई संकेत नहीं मिले हैं। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने एडे के एक चौराहे के पास से 150 घरों को खाली करा लिया। पुलिस ने लोगों से कहा कि इस क्षेत्र में एक शख्स है जो लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
एडे की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश
एडे शहर एम्स्टर्डम से 85 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में एक ग्रामीण शहर है। एक सरकारी आदेश के मुताबिक सेंट्रल एडे की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
