चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं. सातवें चरण की वोटिंग में बस कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन चुनावी माहौल में नेताओं के बीच चलने वाले अरोप-प्रत्यारोप के दौर को देखकर लग रहा है कि चुनाव पहले चरण की तरह ही अंतिम चरण में भी आक्रामक होकर लड़ा जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जेल से ही बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.