निकी मिनाज और रेमी मा के बीच फिलहाल किस तरह का विवाद चल रहा है यह सब जानते हैं और वो अपनी अदावत के लिए किस हद तक जा सकते हैं यह भी सबको दिखाई दे रहा है लेकिन रिहाना कभी सार्वजनिक रूप से इस विवाद में निकी का साथ देंगी इस बात की उम्मीद भी नहीं की जानी चाहिए। पहली बात तो यह है कि रिहाना अपनी लाइफ में किसी के साथ भी अदावत नहीं रखना चाहती है और खासकर के निकी से तो बिकुल भी नहीं क्योंकि वह निकी से प्यार करती है और सोचती है कि निकी बिकुल उनके जैसी हैं जो ब्लिकुल निडर हैं जो किसी की भी बकवास सुनने की बजाय उसका माकूल जवाब देना जानती है. रिहाना इन दोनों की लड़ाई से दूर रहने में ही भलाई समझती हैं क्योंकि यह लड़ाई उनके लिए नहीं है. भले ही रिहाना ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर निकी को अनफॉलो करने जैसा कदम उठाया हो लेकिन रिहाना जानती हैं कि अगर जंगली शेर भी उन पर कभी अटैक करे और वो निकी को मदद के लिए बुलाये तो निकी कभी उन्हें पीठ नहीं दिखाएगी।अपने नए शूट में क़यामत ढा रही है मेगन फॉक्स
केट हडसन डूबीं इस एक्टर के प्यार में, खुलेआम ऐसा करती आईं नजर
रिहाना के दिल में निकी के लिए प्यार और सम्मान है और हमेशा रहेगा। बीच में इन दोनों के बीच थोड़ा सा तनाव पैदा हो गया था जब रिहाना ड्रेक को डेट कर रही थी और ड्रेक के दिल में उस वक्त भी निकी के लिए लिंगरिंग फीलिंग्स नजर आती थी. लेकिन अब उनके बीच यह समस्या भी नहीं है क्योंकि रिहाना और ड्रेक के बीच अब सब कुछ खत्म हो चूका है. निकी और रेमी मा की अदावत में हालांकि ड्रेक पूरी तरह खुले तरीके से निकी का पक्ष ले रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं लेकिन रिहाना पूरे विवाद से दूर ही रहना चाहती हैं लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं लगाया जा सकता कि वो निकी से प्यार नहीं करती।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
