नई दिल्ली बाहुबली 1 से ज्यादा लोग बाहुबली 2 का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। इंतजार हों भी क्यों ना फिल्म release से पहले ही इस फिल्म ने लोगों की नींदें जो उड़ा रखी हैं।

ना कटप्पा ना बाहुबली। आज के लिए अगर बाहुबली 2 का फोकस कुछ है तो वो है फिल्म का विलेन भल्लाल देव। दरअसल, राणा दग्गुबाती के जन्मदिन पर फिल्म से उनका पहला लुक रिलीज़ किया गया है। इस पोस्टर में वो पहले से ज़्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। और पोस्टर से ही समझ आ रहा है कि वो आर या पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।